अर्पित पिपरसानिया ने किडनी पेशेंट के उपचार हेतु भेजी एक लाख की आर्थिक मदद
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 19/09/2025
महबूब खान 
अर्पित पिपरसानिया ने किडनी पेशेंट के उपचार हेतु भेजी एक लाख की आर्थिक मदद 
--- 
टीकमगढ़,19 सितंबर 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
जैन समाज के रवीन्द्र जैन, निवासी खनियाधाना, जो वर्तमान में नंदीश्वर कॉलोनी, टीकमगढ़ में निवासरत हैं, गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। उनकी दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी हैं और हाल ही में उन्हें टीकमगढ़ अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण उनके उपचार हेतु परिवार को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पीड़ा को समझते हुए, भैया अर्पित पिपरसानिया जी (जो वर्तमान में अमेरिका में निवासरत हैं) ने मरीज के दामाद सुरेश चंद्र जैन व उनके पुत्र से विस्तृत चर्चा कर स्थिति को गहराई से जाना और ईश्वर की कृपा से ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की है।
उन्होंने न केवल आर्थिक सहयोग दिया बल्कि परिवार को यह भी आश्वासन दिया है कि ग्वालियर अस्पताल में यदि डॉक्टरों द्वारा किसी प्रकार का सहयोग न मिले तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। भैया अर्पित पिपरसानिया जी ने डॉक्टरों से भी परिवार के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपील की है, ताकि मरीज शीघ्र स्वस्थ हो सके।
यह कदम न केवल मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है कि हम सब मिलकर किसी की जान बचाने के लिए आगे आएं।
विशेष संदेश –
“हमने इस धरती पर जन्म केवल इसलिए लिया है कि हम दूसरों की मदद करके इस दुनिया को और बेहतर बना सकें।”
 आपका अर्पित, आपको समर्पित