महबूब खान
जिला जेल टीकमगढ़ में नवीन 6 व्ही.सी. कक्षों, जेल स्कूल, जेल अस्पताल, नवीन पेवर्स ब्लॉक रोड, नवीन फ्लैग पोस्ट एवं जेल अधीक्षक कार्यालय का हुआ उद्घाटन
---
टीकमगढ़। 03 जनवरी 2026
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने आज जिला जेल टीकमगढ़ में नवीन 6 व्ही.सी. कक्षों, जेल स्कूल, जेल अस्पताल, नवीन पेवर्स ब्लॉक रोड, नवीन फ्लैग पोस्ट एवं जेल अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर श्रोत्रिय को जेल गार्ड के द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत जेल के अंदर सभागार में सरस्वती पूजन किया गया तथा बंदियों द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जेल सभागार में मौजूद बंदियों एवं समस्त स्टॉफ को संबोधित करते हुए बंदियों को जीवन में हमेशा सद्मार्ग पर चलने उत्प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने जेल में निर्मित नवीन 6 व्ही.सी. कक्षों, जेल स्कूल, जेल अस्पताल, नवीन पेवर्स ब्लॉक रोड, नवीन फ्लैग पोस्ट एवं जेल अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बंदियों की समस्या सुनी एवं जेल में बंदियों दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जेल पर जेल उप अधीक्षक अश्विनी कुमार शुक्ल, स्टेनो टू कलेक्टर अमन सैनी, मीडिया से पधारे सदस्यगण, समस्त जेल स्टॉफ, जेल में निरूद्ध समस्त बंदीगण उपस्थित रहे।