कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 31/12/2025
महबूब खान 
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित 
-- 
कारी तिगैला से कलेक्ट्रेट तक तथा नई बस स्टैंड से जतारा रोड पर सड़क किनारे शोल्डर बनाये जायें: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय
-
टीकमगढ़। 31 दिसंबर 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पूर्व विधायक टीकमगढ़ केके श्रीवास्तव एवं राकेश गिरि गोस्वामी, टीकमगढ़ विधायक प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह परमार, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष शिवमोहन गिरी, रानू खरे अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटोरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एस के तोमर सहित संबंधित अधिकारीगण तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी की सहमति से यह निर्णय लिया कि जिले में ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया जाए एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि वहां होने वाली घटनाओं को कम किया जा सके। जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन नवीन दरवाजा लगभग पूर्ण हो चुका है ,चिकित्सालय के अंदर एवं बाहर लगने वाले ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने की कार्रवाई करें ताकि आगमन एवं निर्गमन सुचारू रूप से रहे। कारी तिगैला से कलेक्ट्रेट तक तथा शनिमंदिर रोड से जतारा रोड पर सङक किनारे शोल्डर बनाये जायें। शहर के प्रमुख चौराहों पर विस्तृत जानकारी के साथ साईन बोर्ड भी लगाये जायें। इसके साथ ही जिले के मुख्य चौराहों पर कितने वाहन खड़े हो सकते हैं, इसकी जानकारी रखी जाये। नगर पालिका द्वारा ड्राइव चलाकर सङक पर हुए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए जागरूक किया जाए अन्यथा अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाए। । बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वन वे पार्किंग बनाने पर विचार किया जाये। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा शादी समारोह के समय होने वाले ट्रैफिक पर भी चर्चा की गई चकरा रोड एवं झांसी रोड पर मैरिज गार्डनों में गाड़ियों की संख्या अधिक होने पर यातायात नियंत्रण हेतु रूट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
सडक सुरक्षा समिति बैठक में टीकमगढ़ शहर में चलने वाले आटो हेतु आटो स्टेण्ड चिन्हांकन किये जाने, टीकमगढ़ शहर के हाथ ठेला चाट, फल, ठेला, आदि हेतु हॉकर जोन निर्धारण किये जाने, टीकमगढ़ शहर के आवारा पशुओं का प्रबंधन, टीकमगढ़ शहर कोतवाली तिराहा एवं मिश्रा तिराहा के पार्क का पुर्न विकास कर वाहन निकास हेतु बाया मोड उपलब्ध कराये जाने, टीकमगढ़ शहर अम्बेडकर चौराहे से नया बस स्टेण्ड के बीच के मार्ग की मरम्म्त, टीकमगढ़ शहर सागर बायपास रोड पर प्रकाश एवं रोड मार्किंग, साईन बोर्ड आदि का कार्य, टीकमगढ़ शहर के अंबेडकर चौराहा एवं अस्पताल चौराहे को मॉडल चौराहा बनाया जाना इस हेतु सोलर ट्रैफिक सिगनल एवं रोड इंजिनयरिंग की सहायता से विकास किये जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर रोड मार्किंग केट आई सोलन स्टड, ट्री-रिफलेक्टर स्पीड ब्रेकर आदि लगाये जाने, शहर के मुख्य मार्ग बने मीडियन डिवाईडर डिवाईडर कट को स्थाई रूप से बंद किये जाने, नया बस स्टैण्ड से धजरई तिराहा एवं कलेक्ट्रेट से कारी तिराहा तक मुख्य मार्ग को दो गुना चौडा किये जाने, मुख्य बाजार को अतिक्रमण से मुक्त रखनें हेतु नगरीय निकाय व लोक निर्माण विभाग तथा कार्यपालिका की संयुक्त समिति गठित किये जाने, जीर्ण क्षीर्ण कमानी गेट को ध्वस्त किये जाने, थाना बल्देवगढ़ एवं थाना दिगौड़ा में भारी वाहनो की आवागमन हेतु बाईपास निर्माण किये जाने, रेल्वे पुल के आगे रैक प्वाईंट की ओर जाने वाले रास्ते के सामने डिवाईडर पर कट प्वाईंट बनाये जाने, सड़कों के शोल्डर पर झाँड़ियों की सफाई एवं शोल्डर की मरम्मत, ट्राली निर्माता के द्वारा ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने, थाना यातायात को चार पहिया वाहन उठाने हेतु क्रेन एवं मोटरसाईकिल को उठाने हेतु सपोर्ट वाहन मानव शक्ति सहित उपलब्ध कराये जाने, वानपुर रोड पर रोड मार्किंग, जिले में वर्तमान में तीन ब्लैक स्पॉट के आस-पास रंबल स्ट्रिप्स बनाये जाने, अनाज मंडी के रैक ढोंगा मंडी से खाली गाडियाँ अनंतुपरा रोड से गल्ला मंडी हेतु आने-जाने की अनुमति प्रदान करने तथा ट्रक, ट्रेक्टर, डंपर इत्यादि पर नेम प्लेट क्लियर नहीं होने पर कार्रवाई किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।