महबूब खान
बनारस से पुणे नई ट्रेन शुरू कराने की मांग
---
भाजपा नेता विकास यादव ने लिखा सिंधिया को पत्र
----
टीकमगढ़। 30 दिसंबर 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
बुंदेलखंड अंचल के विकास के लिए अधिक से अधिक रेल यातायात का विकसित किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि रेल यातायात का सबसे अच्छा, सस्ता एवं द्रुत गति का साधन है इसके बिना किसी क्षेत्र का विकास कोरी कल्पना मात्र होती है ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर बनारस से पुणे वाया चित्रकूट, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर होकर एक नई ट्रेन संचालित करने की मांग की है जो कि इन प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ते हुए चले।
श्री यादव ने कहा कि यदि बनारस से पुणे के बीच नई ट्रेन शुरू कर दी जाये तो बुन्देलखण्ड अंचल के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा होगी, खासतौर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिये जाने वाले छतरपुर एवं टीकमगढ़ दोनों जिलों के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। यदि इस ट्रेन की समय सारिणी इस प्रकार की हो कि ट्रेन प्रातः 10:00 बजे तक भोपाल पहुँचे और रात्रि में 12:00 बजे तक ललितपुर, टीकमगढ़ होते हुए छतरपुर वापिस लौट आये तो यह ट्रेन इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।