नगर में स्थापित पानी की टंकियां में किया गया क्लोरीन ट्रीटमेंट
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 03/01/2026
महबूब खान 
नगर में स्थापित पानी की टंकियों में ब्लाचिंग पाउडर डाल कर दूषित जल की सप्लाई से बचाव के लिए किया गया क्लोरीन ट्रीटमेंट
---
टीकमगढ़। 03 जनवरी 2026
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
नगर पालिका टीकमगढ़ के जलप्रदाय शाखा के सभापति पार्षद अनीस अहमद ने बताया कि कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के आदेशानुसार नगर में स्थापित सभी 8 पानी की टंकियों में ब्लाचिंग पाउडर डाल कर दूषित जल की सप्लाई से बचाव के क्लोरीन ट्रीटमेंट किया गया।

जल प्रदाय प्रभारी उपयंत्री के निर्देशन में नगर में स्थापित सभी 8 पानी की टंकियों में ब्लाचिंग पाउडर डाल कर दूषित जल की सप्लाई से बचाव के क्लोरीन ट्रीटमेंट किया गया, जिससे नगर में स्वच्छ पेयजल लोगो तक सप्लाई कराया जा सके।