आयोजक अभिषेक जैन का आया बयान, बोले मैं घायल युवक को जानता ही नहीं
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 25/10/2025
महबूब खान 
टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक जैन का आया बयान, बोले में घायल युवक को जानता ही नहीं
---
इस मामले में टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक जैन ने आरोपों का किया खंडन
---
 
टीकमगढ़, 25 अक्टूबर 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501

 टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक जैन ने कहा कि मैं घायल युवक को जानता तक नहीं,
इस मामले में टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक जैन ने आरोपों का खंडन किया है।
उनका कहना है कि वे इस युवक को जानते तक नहीं हैं और न ही उनकी कोई जान-पहचान है।

 अभिषेक जैन ने सुझाव दिया कि कॉल डिटेल से इसकी पुष्टि की जा सकती है।
अभिषेक जैन के अनुसार युवक मैच देखने के लिए छत पर चढ़ा होगा और इसी दौरान हादसा हो गया। अभिषेक जैन ने स्पष्ट किया कि आयोजन समिति का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।

गौरतलब है कि कल 24 अक्टूबर 2025 को टीकमगढ़ कोतवाली में घायल युवक रिहान ने अभिषेक जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका अभिषेक जैन ने खंडन किया है।