कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विवेक श्रोतिय की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 27/10/2025
महबूब खान 
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर विवेक श्रोतिय की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित 
---- 

टीकमगढ़,27 अक्टूबर 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501

कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, कदंब का मेला एवं जलबिहार महोत्सव, ओरछा-शाहगढ़ मार्ग चौड़ीकरण,आदि कर्मयोगी अभियान, खाद वितरण, भावांतर योजना,सीएम हेल्पलाइन, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण,आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ekyc की प्रगति , सीएम डेस बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा , टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारीगण  उपस्थित रहे।