महबूब खान
मानवीय संवेदना समिति ने ग्राम लखौरा और पपौरा जी में बांटे कंबल
--
पूर्व से चिन्हित 25 से अधिक लोगों को दिए गए कंबल और मौजे
--
टीकमगढ़।09 जनवरी 2026
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
बढ़ती शीत लहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मानवीय संवेदना समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत एक राहत कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर पपौरा एवं नजदीकी ग्राम लखौरा में आयोजित किया गया। समिति के सदस्यों ने ग्राम पपौरा जी और लखोरा पहुंचकर वहां की अत्यंत निर्धन और असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल और मौजे वितरित किए।
इस अवसर पर समिति के मार्गदर्शक स्वतंत्र कुमार जैन ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा वही है जो किसी की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर दूर करने का प्रयास करें मानवीय संवेदना समिति का हर सदस्य इसी भावना से ओतप्रोत है कि कोई भी व्यक्ति साधन विहीन होकर ठंड की ठिठुरन ना सहे। लखोरा एवं पपौरा गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने समिति के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी, सचिव मनीराम कठैल, इरफान अहमद, रनमत प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, रामचरण अहिरवार, कैलाश नारायण श्रीवास्तव, कल्लू विश्वकर्मा मौजूद रहे। कंबल पाने वालों में गेंदा कुशवाहा,रानी, सुखन, रचना, मुन्नी, किरण, शीला, मिथिला आदिवासी थी।