महबूब खान
स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता चैंपियनों को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित
--
टीकमगढ़। 05 जनवरी 2026
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को सम्मानित करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन स्वच्छता चैंपियनों को सम्मान प्रदान किया गया, जिन्होंने नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
स्वच्छता चैंपियनों द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता की गई। उन्होंने न केवल स्वयं स्वच्छता कार्यों में योगदान दिया, बल्कि आम नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने, कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, गीला एवं सूखा कचरा पृथक्करण करने तथा स्वच्छ वातावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा सभी स्वच्छता चैंपियनों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता चैंपियन नगर को स्वच्छ रखने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत हैं और उनके प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पार्षदगण अमित कुमार सोनी, अरविंद रजक, ध्रुव यादव, गोविंद प्रजापति, रामकुमार यादव एवं आनंद आज़ाद उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्वच्छता चैंपियनों के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और नागरिकों से अपील की कि वे भी स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना था।