आयुष एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ ने टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जिला आयुष कार्यालय टीकमगढ़ के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

मध्य प्रदेश शासन की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ ने टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जिला आयुष कार्यालय टीकमगढ़ के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला, जनप्रतिनिधि, आयुष विभाग के आयुक्त श्री एमके अग्रवाल,कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री एस के अहिरवार, जिला आयुष अधिकारी, आयुष अधिकारी तथा आयुष विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।