महबूब खान
मां विंध्यवासिनी के दर पर तहसीलदार अनिल गुप्ता का नमन, किसानों को प्रसाद स्वरूप खिलाया सूजी का हलवा
----
टीकमगढ़,14 दिसंबर 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
खाद वितरण व्यवस्था को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दूसरे दिन तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने मां विंध्यवासिनी मंदिर बल्देवगढ़ में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। पूजा उपरांत मंदिर परिसर एवं वितरण स्थल पर मौजूद किसानों को प्रसाद स्वरूप सूजी का हलवा वितरित किया गया।
किसानों ने बताया कि तहसीलदार अनिल गुप्ता द्वारा हर कार्य आस्था, संवेदना और सम्मान के साथ किया जा रहा है। प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए किसानों को प्रसाद वितरण करना उनके मानवीय पक्ष को दर्शाता है।
प्रसाद वितरण के दौरान माहौल शांत, सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रहा। किसानों ने कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो कार्यालय तक सीमित न रहकर जमीन पर आकर किसानों के साथ खड़े हों।
स्थानीय लोगों का मानना है कि तहसीलदार अनिल गुप्ता की यह पहल न केवल किसानों के मनोबल को बढ़ाने वाली है, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी भी साबित हो रही है।