महबूब खान
40 करोड़ से बनेगा ओरछा मडोर चकरपुर मार्ग
--
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा था लोक निर्माण मंत्री को पत्र
शासन ने अनुपूरक बजट में किया प्रावधान
---
टीकमगढ़, 08 दिसंबर 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा को विश्व धरोहर के रूप में विकसित करने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रयासरत हैं।
पूर्व में ओरछा को कई सौगातें दिला चुके केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के सहयोग से ओरछावासियों को एक और बड़ी सौगात मिल गई है।
मध्य प्रदेश शासन ने अनुपूरक बजट में ओरछा मडोर चकरपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 40 करोड रुपए का प्रावधान किया है।
केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेता विकास यादव की मांग पर ओरछा मडोर चकरपुर एवं जेरोन नेगुवा कामदवारा रमपुरा मार्ग के उन्नयन चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखा था।
जेरोन नेगुवा कामदवारा रमपुरा मार्ग को पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है और अब ओरछा मडोर चकरपुर मार्ग के लिए भी मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुपूरक बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है अब विभाग द्वारा जल्द ही इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी होगी और टेंडर प्रक्रिया के बाद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
श्री यादव ने बताया कि ओरछा मडोर चकरपुर मार्ग की लंबाई 19.40 किलोमीटर और लागत 4061.94 लाख रुपए है, इस मार्ग का चौड़ीकरण होने से झांसी, सागर, भोपाल, ग्वालियर तरफ से श्री राम राजा सरकार के दर्शनों के लिए ओरछा आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उक्त मार्ग के लिए बजट का प्रावधान किए जाने पर भाजपा नेता विकास यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।