लालितपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्व.सेठ चम्पालाल जैन, स्व.पवन कुमार जैन, स्व.प्रखर कुमार जैन नौहरकलां की स्मृति में


भोपाल ने ललितपुर एकेडमी को हराया फाइनल मुकाबले में
नवाद शतकीय पारी खेल कर 14 बर्षीय अनुराग यादव बने मैन ऑफ द मैच
ललितपुर। जिला खेलकूद एसोसिएशन व लालितपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्व.सेठ चम्पालाल जैन, स्व.पवन कुमार जैन, स्व.प्रखर कुमार जैन नौहरकलां की स्मृति में बीटीसी ग्राउण्ड पर चल रहे अंडर 19 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला भोपाल व ललितपुर क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें भोपाल ने 19 रन से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कड़ंकी ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरित किये। भोपाल की ओर से अनुराग यादव ने  बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुऐ 106 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओबर में 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन  बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ललितपुर क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओबर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 बना सकी। भोपाल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग यादव ने 106 रन नवाद, अंश ने 32 रन, निशांक ने 31 रन बनाए इस तरह भोपाल ने 170 रन बनाये। वहीं ललितपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष, शिवम कुमार और नाज को एक-एक विकेट मिला। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ललितपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम चौरसिया ने 33 रन, मनीष ने 20 रन, शिवम कुमार ने 26, कुशाग्र पाठक ने 14 रन, उदितांशु ने 8 रन बनाये। इस तरह ललितपुर क्रिकेट अकैडमी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। जिससे भोपाल ने 19 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। फाइनल मैच के मुकाबले निर्णायक की भूमिका सलमान खान और साकिब अली ने निभाई। वही कॉमेंटेटर का भार मिर्जा शहीम बेग ने संभाला। इस मौके पर जिला खेलकूद एसोसिएशन के संरक्षक राजीव बबेले सप्पू, अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, भोपाल से आए वरिष्ठ क्रिकेटर इकबाल सिद्दीकी, अब्दुल बारी, प्रसन्न जैन नौहरकलां, छोटू यादव, मिर्जा फहीम बेग, शहजाद खान, वकील अहमद, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे।