नगर परिषद लिधौरा खास द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 03-15 में शहर सरकार आपके द्वार का आयोजन

आज दिनांक 12/02/2020 को
नगर परिषद लिधौरा खास द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 03-15 में शहर सरकार आपके द्वार का आयोजन प्रशासक महोदय  एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन किया गया है तहसीलदार महोदया श्री मति सुनीता साहनी जी उपस्थित रही ! जिसमें नगर  से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा रहा है वहीं पर टैक्स संबंधी वसूली भी की जा रही है लोगों से जैसे जल कर टैक्स ,मकान टैक्स, दुकान टैक्स, एवं लोगों को ऑनलाइन ई नगर पालिका पोर्टल के बारे में बताया जा रहा है कि आपको कैसा ऑनलाइन पेमेंट करना है यह जानकारी लोगों को दी जा रही है और एप्स भी डाउनलोड किए जा रहे हैं नगरपालिका पोर्टल के और लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है कि आपको अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है कचरा नहीं फैलाना है कचरा कचरा गाड़ी में ही डालना  है । विजय सोनी,रामचंद सिंह,आनंद तिवारी,कामता प्रसाद लिटोरिया,अलंकृत पस्तोर, सुशील कोरी, हरिशचंद अहिरवार, भगवानदास यादव, मुकेश चौरसिया, आशीष दुबे, प्रमोद नायक,रतिराम यादव, ममता अहिरवार, प्रेमा नामदेव, सरोज अहिरवार,मनोज नापित, दीपक बाल्मीक,सोबरन बाल्मीकइत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे l