लायंस क्लब टीकमगढ़ द्वारा गौद लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खुर्द में आज सभी छात्र छात्राओं के लिए दंत चिकित्सक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुला कर जांच कराई गई ।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ लायन धर्मेंद्र जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षित तिवारी जी द्वारा निःशुल्क सेवा दी गयी । बच्चों को पहली बार समझ आया कि हमारे दांत और आँखों का भी ख्याल रखना बहोत जरूरी है । दोनों डॉक्टर्स द्वारा बच्चो को दांतो की सफाई एवं आँखों की खयाल के बारे में तरीका भी समझाया गया । बच्चे काफी खुश भी दिखे इन जानकारियों को सुन कर । क्लब अध्यक्ष लायन पूनम जायसवाल ने डॉक्टर्स का शॉल श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
प्राचार्य श्री मनोज शुक्ला जी ने क्लब द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यों की सराहना की । इस शिविर में सचिव लायन अभ्या जैन कोषाध्यक्ष लायन नितिन सकेरा असीम सतभैया, रिम्पी सतभैया,साकेत कठैल, गौरव जैन । सहयोगी के रूप में अनिल श्रीवास्तव प्रधुम्न श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
121 बच्चों की जांच की गई जिसमें से कमजोर रेटिना के 4 बच्चे एवं आंखों से पानी आने के 6 बच्चो को ड्रॉप दी गयी ।
दांतों में 36 बच्चो को कैविटी की शिकायत मिली जिनको क्लब द्वारा इलाज कराया जाएगा ।