(विजय चौहान)
टीकमगढ़/मध्य प्रदेश
न्यूज़ फौलादी टाइम्स
भारतीय वायु सेना की भर्ती रैली 23 फरवरी को
टीकमगढ़,15 फरवरी 2020
भारतीय वायु सेना की भर्ती रैली 23 फरवरी को अनूपपुर जिले में आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में टीकमगढ़ जिले का नाम चयनित किया गया है।
भर्ती रैली 23 से 26 फरवरी तक चलेगी। स्पोर्ट्स स्टेडियम, गवर्नमेंट तुलसी डिग्री कॉलेज अनूपपुर में होगी।
भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 फरवरी की सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक टोकन प्राप्त कर सकते हैं। टोकन प्राप्त उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
<no title>भारतीय वायु सेना की भर्ती रैली 23 फरवरी को
• MEHBOOB KHAN