गौ अभ्यारण्य खोले जाने हेतु सांसद को सौंपा पत्र, सांसद ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
टीकमगढ़ । आज प्रकृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र द्विवेदी ने सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात कर टीकमगढ़ के नजदीकी ग्राम मिनोरा स्थित भेड फॉर्म सहित ओरछा में गौ संरक्षण संवर्धन हेतु गौ अभयारण खोले जाने हेतु आग्रह पत्र सौंपा स साथ ही उनसे कहा कि दोनों जगह गौ संरक्षण हेतु पर्याप्त पानी, शासकीय भूमि सहित अन्य आवश्यक संसाधन मोजूद है । अगर यहा अभयारण खुलते है तो जिला सहित आसपास के जिलों के गौवंश को भी राहत मिलेगी ।
सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार जी ने कहा कि यह प्रस्ताव भारत सरकार सहित मध्यप्रदेश की सरकार को भेजा जायेगा ओर मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द दोनों जगह गौ अभयारण खोले जाये ।
गौरतलब रहे कि प्रकृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र द्विवेदी बिगत कई वर्षों से गौ सेवा करते हुए गौवंश को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं । जिसके तहत पूर्व में जिले की समस्त तहसील व नगर पंचायत स्तरों पर गौ रक्षा सम्मेलन, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गौवंश के प्रति जनजागृति अभियान सहित गौवंश के हित में पांच मांगों को लेकर बृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
श्री द्विवदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि प्रकृति सेवा संस्थान द्वारा पांच मांगें शासन,प्रशासन के समक्ष रखी गयी है जिनमें प्रमुख रूप से गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जायें। देश के प्रत्येक जिलें में गौ अभ्यारण्य बनायें जायें। गौचर भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौ शालाओं का निर्माण हों। भातरीय संस्कृति व अर्थ व्यवस्था में गौ वंश के महत्व को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जावे। गौ दुग्ध डेयरी के इच्छुक व्यक्तियों को शासन द्वारा बिना ब्याज के ऋण प्रदाय करते हुये सब्सिडी भी दी जाये।
इस अवसर पर वहा उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष राजकुमार पाठक सहित अनुराग वर्मा, केशव खटीक, रवि रावत, हरप्रसाद कुशवाहा, दीपक श्रीवास्तव, बिग्यान नायक व अन्य सम्मानीय साथियों ने भी गौ अभयारण्य खोले जाने की बात का समर्थन किया ।
<no title>देश के प्रत्येक जिलें में गौ अभ्यारण्य बनायें जायें।
• MEHBOOB KHAN