पुलिस अधीक्षक को बैठक बुलाए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन,वीर सिंह जूदेव हॉकी टूर्नामेंट के अस्तित्व पर मंडराता संकट, जताई चिंता।,दादा राजेन्द्र अध्वर्यु,

वीर सिंह जूदेव हॉकी टूर्नामेंट के अस्तित्व पर मंडराता संकट, जताई चिंता
पुलिस अधीक्षक को बैठक बुलाए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़, देश के जाने-माने हाकी टूर्नामेंटों में सुमार अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हाकी टूर्नामेंट इस वर्ष भी खटाई में पड़ता नजर आने लगा है। खेल प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर चिंता देखी जा रही है। उन्होंने यहां पदेन अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को ज्ञापन देकर आयोजन के संबंध में बैठक बुलाए जाने का आग्रह किया है जिससे हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक एवं पदेन आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग सुजानिया को हॉकी खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हाकी टूर्नामेंट आयोजन के संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को बैठक बुलाने के लिए निर्देश दिया जाए। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में देश की ख्याति प्राप्ति में भाग लेती हैं।विगत 55 साल से यह टूर्नामेंट जिले की पहचान बना हुआ है।पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि इस टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों आदि की बैठक माह दिसंबर एवं जनवरी में आयोजित की जाती रही है लेकिन अब तक यह बैठक नहीं बुलाई गई है। अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में बैठक बुलाई जाए जिससे यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दादा राजेन्द्र अध्वर्यु, जीडी रावत इरफान मोहम्मद गोपालकला दिलीप खरे यशोवर्धन नायक लक्ष्मण वर्मा शरीफ खान बाबूलाल राजा राम नायक सलीम खान जयदीप यादव सिकंदर खान हनुमंत सिंह सहित अनेक नगरवासी मौजूद रहे।