सर्व ब्राह्मण समाज गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को देगा निशुल्क कोचिंग

सर्व ब्राह्मण समाज गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को देगा निशुल्क कोचिंग


टीकमगढ़ 10वीं 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए सर्व ब्राह्मण समाज को शुरू करने जा रहा है इसकी शुरुआत भोपाल से होगी। अध्यक्ष रामनारायण अवस्थी ने बताया कि इसके लिए बिल्डिंग किराए पर ली जाएगी । इसमें समाज के सभी बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी साथ ही केजी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए समाज के व्यक्ति द्वारा संचालित स्कूलों में निशुल्क एडमिशन से लेकर पढ़ाई तक में मदद करेंगे । पुरुषोत्तम गौतम ने बताया कि अब तक 20 बच्चों को इसके तहत स्कूलों में एडमिशन दिलाने के लिए स्कूल संचालकों से बात हो चुकी है।  समाज के बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग इसमें मदद कर रहे युवाओं की काउंसलिंग भी की जाएगी।  ताकि उन्हें एक दिशा दी जाए साथ ही संस्कारों को लेकर समाज में अभियान भी किया जाएगा भोपाल में 23 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 16 फरवरी को इन सभी मुद्दों पर बैठक कर रूपरेखा बनाई जाएगी।  23 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचने की अपील की गई है।