निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव
आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन निवाड़ी जिले के ग्राम धमना में आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश शासन के मुख्य अतिथि वाणिज्य कर मंत्री मध्य प्रदेश शासन मा बृजेंद्र सिंह राठौर रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता निवाड़ी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने की जिसमें शासन की जो भी योजनाएं हैं उनको लाभान्वित कराने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संचालित किया गया
जिसमें हितग्राहियों ने अपने आवेदन दिए
आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत में कुल 267 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 53 आवेदनों का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया है जिनमें 2
उज्जवला गैस 24 पेंशन हितग्राही 8 लाडली लक्ष्मी 4 राजस्व आदेश 5 आयुष्मान भारत के कार्ड,8 kcc सहकारिता द्वारा एबं 2 कृषि यंत्र
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता जनपद पंचायत निवाड़ी की CEO हर्ष खरे निवाड़ी एसडीएम सुश्री वंदना राजपूत एवं जिला शिक्षा अधिकारी सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।