कलेक्टर ने दिये शहर में स्थित पेयजल सप्लाई टंकियों के सफाई के निर्देश

कलेक्टर ने दिये शहर में स्थित पेयजल सप्लाई टंकियों के सफाई के निर्देश
========================================== कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका टीकमगढ़ श्रीमती हर्षिका सिंह के पेयजल स्वच्छता एवं पेयजल सप्लाई के संबंध में दिये निर्देशानुसार शहर में स्थित पानी की टंकियों की सफाई हेतु कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत श्रीमती सिंह द्वारा शहर की सभी टंकियों को साफ कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्रीमती सिंह के आदेशानुसार शहर में स्थित 9 टंकियों में से 3 टंकियां हनुसान चालीसा, पुरानी टेहरी तथा ढोंगा टंकी की सफाई की जा चुकी है। शेष 6 टंकियों की साफ-सफाई हेतु तिथियां निर्धारित की गईं हैं, इन तिथियों में संबंधित टंकियों की सफाई की जायेगी।
तदनुसार गायत्री मंदिर के पास बनी टंकी की सफाई 28 फरवरी को, कलेक्ट्रेट परिसर के पास बनी टंकी की सफाई 3 मार्च को, फोर्ट व्यू के सामने बनी टंकी की सफाई 13 मार्च 2020 को, व्हाईट हाऊस के पास बनी टंकी की सफाई 18 मार्च को, गंजी खाना के पास बनी टंकी की सफाई 23 मार्च तथा हाऊर्सिंग बोर्ड टंकी की सफाई 26 मार्च 2020 को किया जाना निर्धारित है। संबंधित दिवसों में टंकियों की सफाई कार्य हेतु शहर में संबंधित टंकी से पानी की सप्लाई बंद रह सकती है। बैकल्पिक संषाधनों के माध्यम से संबंधित वार्ड में पानी की सप्लाई की जायेगी।