ओरछा प्रभारी पषु चिकित्सक भरत यादव निलंबित
सागर 5 मार्च 2020/ सागर संभाग की कमिष्नर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने ओरछा के प्रभारी पषु चिकित्सक श्री भरत यादव को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर निवाड़ी के प्रस्ताव पर यह कार्यवाही की गई है। श्री यादव द्वारा तहसीलदार के साथ अषोभनीय व्यवहार किया गया था। इस संबंध में उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। ओरछा महोत्सव की तैयारियों के दौरान भी यादव का कार्य एवं व्यवहार नकारात्मक रहा है।
प्रभारी पषु चिकित्सक श्री भरत यादव को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सागर संभाग सागर निर्धारित किया गया है एवं श्री यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
तत्काल प्रभाव से निलंबित
• MEHBOOB KHAN