टीकमगढ़, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में 21 जून 2020 को प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए टीकमगढ़ जिले में दो जिला कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। विगत 6 वर्ष से सतत रूप से चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी टीकमगढ़ डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परामर्शदाता श्रीमती दीपिका जैन को यह कोआॅडिनेटर की जिम्मेदारी दी है। डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने 28 ब्लॉक कन्वेयर की नियुक्ति की है जो योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योग मित्र परिवारों का पंजीयन गूगल फॉर्म पर कर रहे हैं तथा लोगों को योग करने के प्रति प्रेरित एवं जागरूक कर रहे हैं जो योग के रूप में पंजीकृत होंगे।
<no title>
• MEHBOOB KHAN