टीकमगढ़, जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई 2020 को कुल 25 मामले सामने आए हैं। जहां अब टीकमगढ़ में 269 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। 21 जुलाई 2020 तक कॉल 7 लोगों की मौत अभी तक कोरोना से हुई है। और सक्रिय मरीज 113 हैं। 29 मरीज 21 जुलाई 2020 को स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। विकासखंड टीकमगढ़ में 22 मरीज 21 जुलाई 2020 को पाए गए। वहीं विकासखंड बल्देवगढ़ में 3 मरीज पाए गए। जिनमें एक बल्देवगढ़ नगर में, 1 ग्राम चौबारा में, और 1 ग्राम भानपुरा में मिला है। जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अपील की है कि शासन की गाइडलाइन का पालन करें।
कोरोना अपडेट 21 जुलाई को 25 नए पॉजिटिव मामले पाय गए
• MEHBOOB KHAN