कुल्हाड़ी मारकर वृद्ध की हत्या, 4 गंभीर घायल

टीकमगढ़, सरकार के द्वारा भले ही स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को लेकर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीण आज भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर है जिसको लेकर विवाद हो गया और विवाद में एक वृद्ध की जहां लाठी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ लाया गया। जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांची के पिपरट गांव निवासी राहुल यादव ने बताया कि उसकी पत्नी अपने खेत पर विद्युत पंप चला कर खुले में नाले के पास शौच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही गोकुल, मंटू, पहलाद, संजू यादव ने नाराज होकर पहले महिला की मारपीट की और जब यह नजारा महिला के ससुर गोवर्धन यादव ने देखा तो वह मौके पर बचाने के लिए पहुंचा। आरोपियों ने एकजुट होकर लाठी कुल्हाड़ी से गोवर्धन की मारपीट कर दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी गोवर्धन के लड़के धर्मपाल, सुमेर, महिला उमा एवं राहुल को लगी, तो वह मौके पर अपने पिता को बचाने के लिए पहुंचे। आरोपियों ने एकजुट होकर इनको भी मारपीट कर घायल कर दिया, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि हत्या और हत्या के प्रयास में शामिल आरोपियों में से चार को जतारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।