थाना ओरछा के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा
थाना ओरछा के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा 
14/10/2024 महबूब खान 
थाना ओरछा के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 24 घण्टे में खुलासा
निवाड़ी (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
##################
निवाड़ी पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं तकनीकी साक्ष्यो के संकलन के आधार पर अपराध की गुत्थी को उलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक निवाडी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर निवाडी एवं अनुविभागीय अधिकार मनमोहन सिंह बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओरछा निरी, जे.पी. सिंह को मिली सफलता। घटना के विवरण में बताया गया कि
 7 अक्टूबर 2024 को सूचना प्राप्त हुई थी बनगाय हाईवे चौकी चकरपुर में रामजी लाल यादव के खेत के पास कच्चा रास्ता बनगाय हार में एक अज्ञात अधजला शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना प्रभारी ओरछा द्वारा पुलिस अधीक्षक निवाङी को सूचना देकर ओरछा थाना प्रभारी  और चौकी चकरपुर प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवाङी एवं एसडीओपी निवाङी भी तत्काल मौके पर पहुचें। घटना स्थल देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से शव को जलाया गया है मामला चुनौती पूर्ण था । जिसमें प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करना पाये जाने से थाना ओरछा में अप. क्र. 394/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक निवाडी के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम का गठन कर शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें मृतक घनश्याम कुशवाहा पिता डरू कुशवाहा उम्र 65 साल निवासी ग्राम पलरा थाना उल्दन जिला झांसी उ.प्र. की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई। 
पुलिस अधीक्षक निवाडी डॉ. राय सिंह नरवरिया के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूध्द नगद ईनाम की घोषणा की गई।
 घटना क्रम पतारसी हेतु आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी तो पता चला की हाईवे किनारे दो ट्रक लगभग दो घंटे खङे रहे जिनको टोल प्लाजा से चिन्हित कराया तथा आशंका होने पर तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी नाराई नाका उनि. अर्पित पाराशर के नेतृत्व में गठित कर हमराह बल के ट्रको के पीछे दिल्ली तरफ रवाना की गयी जो दिल्ली से ट्रक ड्रायवरो को लेकर घटना स्थल पर पहुचे तो उनके द्वारा घटना के संबध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी ।
प्रातः घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक निवाङी के द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये । शव का पंचनामा कार्यवाही फोरेंसिक टीम सागर के साथ मिलकर किया गया । जिसमें मृतक की जेब से एक जला हुआ मोबाइल एवं आधार कार्ड मिला जिससे घटना स्थल पर टेक्नीकल टीम की मदद से मृतक के परिजनो को सूचना दी गयी जिनके द्वारा बताया गया की उक्त मोबाइल मृतक घनश्याम कुशवाहा का है। जिनको मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराई गयी जो की उक्त मृतक की शिनाख्त घनश्याम कुशवाहा निवासी पलरा उ.प्र. के रूप में होने पर अज्ञात आरोपियो की पतारसी करना बेहद चुनौती पूर्ण था । पतारसी हेतु मृतक के निवास मऊरानीपुर से लेकर झांसी शहर एवं हाईवे पर लगे लगभग 100 सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया तब झांसी शहर में एक सीसीटीव्ही में मृतक की मोटर सायकिल पर मृतक के साथ एक महिला एक पुरूष बैठे दिखाई दिये। टेक्नीकल टीम की मदद से दोनो की पहचान कर झांसी एवं आगरा पृथक -पृथक टीमे भेज कर दबिश देकर आरोपियों को दस्तयाव कर पूछताछ की गयी जिनके द्वारा त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण घटना घटित करना स्वीकार किया ।
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में आरोपिया सोनिया के पूर्व प्रेमी आरोपी रोहित चौधरी द्वारा पूर्व नियोजित षङयंत्र करके मृतक घनश्याम कुशवाहा को एचएफडीलक्स मोटर सायकिल से लेकर आरोपी रोहित चौधरी व आरोपिया सोनिया उर्फ रामबाई अहिरवार मउरानीपुर से रवाना होकर सुनशान जगह की तलाश करते हुए झांसी तरफ आये एवं चौकी चकरपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे सुनशान जगह देख कर  बनगाय हार कच्चे रास्ते में ले गये व लैटरिंग करने के बहाने मोटर सायकिल खङी करके मृतक घनश्याम कुशवाहा के सिर में लोहे की कील निकालने वाले सरिया मारा जिससे वह बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गया पहचान छुपाने के लिये मृतक के शरीर पर डल्लप वाले तेल को डाल कर माचिस से आग लगा दी जिससे मृतक का चहरा एवं शरीर पूरी तरह से झुलस गया था देख कर पहचान कर पाना कठिन था और आरोपीगण मृतक की मोटर सायकिल लेकर भाग गये । 
आरोपीगणो से मृतक की मोटर सायकिल, मृतक के कागजात, घटना के समय आरोपी रोहित द्वारा पहने खून लगे कपङे , घटना में प्रयुक्त लोहे का कील निकालने वाला सरिया, घटना स्थल से कैमिकल की बोतल एवं माचिस जप्त किये गये ।
 कार्यवाहक- निरी. जगत पाल सिंह थाना प्रभारी ओरछा चौकी प्रभारी उनि अजान सिंह, उनि अर्पित पाराशर, उनि. संदीप यादव, सउनि. करन सिंह, आर 96 आकाश कौरव, आर 167 रामभरत, आर 101 विक्रम सिंह , आर. 122 अनिकेत , आर. 173 सुनील,आर. 194 गोपाल, आर. 175 राहुल,आर. 236 शुभम थापा, म.आर. 246 ज्योति नरवरिया , आर. 297 विशाल सोनी,आर 161 रविन्द्र यादव,  सायबर सेल शाखा निवाङी की सराहनीय भूमिका रही।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव की रिपोर्ट)