26/10/2024 महबूब खान
27 अक्टूबर को होगी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
टीकमगढ, 26 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राय ने बताया है कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा टीकमगढ़ की मासिक बैठक 27 अक्टूबर 2024 रविवार को स्थान नजर बाग मंदिर परिसर में समय सायं 5:00 बजे आयोजित की जाना है। अतः पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा टीकमगढ़ एवं अन्य सभी पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा जिले के पेंशनरों से विनम्र अनुरोध है कि उक्त बैठक में आवश्यक रूप से सम्मिलित होने का कष्ट करें प्रशासन द्वारा पेंशनरों की मांगों पर लंबे समय से विचार नहीं किया जा रहा है इस पर विचार विमर्श कर आगे की विधिवत प्रक्रिया हेतु विचार किया जावेगा एवं इसके अलावा पेंशनर्स को अन्य जो भी असुविध हो रही हो उसे पर भी विचार किया जावेगा।