29/10/2024 महबूब खान
70 वर्ष की आयु के सभी लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
टीकमगढ़, 29 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
******************************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्रारा आज आयुष्मान भारत निरामयम अंतर्गत सत्तर पार आयुष्मान उपहार का विधिवत नई दिल्ली से वेबकास्ट के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विवेक चतुर्वेदी एवं सांसद प्रतिनिधि टीकमगढ़ अनुराग वर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शोभाराम रोशन ने योजना पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत निरामयम के द्वितीय चरण में आज 70 बर्ष की आयु समूह के सभी वृद्धाजनों, महिला एवं पुरुष को भी शामिल किया गया है। हम सब का दायित्व है कि इस योजना के पात्र हितग्राही के कार्ड शत प्रतिशत तैयार कर उन्हें आवश्यकता पड़ने पर योजना से लाभान्वित होने हेतू मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए एस.डी.एम. टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे ने बताया कि यह योजना में जहां पहले गरीबी रेखा के नीचे एवं खाद्यान्न पर्ची सहित कर्मकार मंडल आदि में शामिल हितग्राही ही आते थे। अब योजना में 70 बर्ष से पार बाले सभी वृद्धजनों को शामिल कर परिवार को संबल प्रदान किया है।
मुख्य अतिथि विवेक चतुर्वेदी ने सभी को अवगत करते हुए कहा कि यह योजना परिवार को बीमारी जैसी विकट परिस्थिति में आर्थिक रूप से सबंल प्रदान करती है।इस योजना से पूर्व जब गरीब के घर में कोई बीमारी आ जाती थी तो पैसे की व्यवस्था करने में ही समय निकल जाता था। उपचार कराने के लिए जमीन जायदाद गिरवी रखना बेचना पड जाती थी। लेकिन जब से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की संवेदनशील सरकार आई है। उन्होंने गरीब को इस योजना के माध्यम से प्रतिबर्ष पांच लाख तक का केशलेश उपचार कराकर लाभान्वित करने का कार्य किया है।
सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने सभी को अवगत कराते हुवे कहां कि सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाये जाये साथ ही योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाये।
डॉ पी.के.माहौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले आयुष्मान योजना के कार्ड ग्राम में पंचायत सचिव रोजगार सहायक बनाते थे।अब ग्राम में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी यह कार्ड बनाये जा रहे हैं।साथ ही जिला टीकमगढ़ में शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र से सुधा सेवालय एवं ओरछा तिगैला स्थित यथार्थ मल्टीस्पेशलिटी हांस्पिटल शासन द्वारा चिन्हित है। आप सब इस योजना का आवश्यकता पड़ने पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए अपने ग्रामो में प्रचार प्रसार करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी मनोज नायक ने किया। इस अवसर पर अनीश खांन, राजकुमार यादव, जिला मलेरिया अधिकारी एचएम रावत, डीसीएम प्रबल त्रिपाठी, एपीएम अंकित रावत, जिला समन्वयक आयुष्मान अरूण दीक्षित, राहुल विश्वकर्मा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।