10/10/2024 महबूब खान
परियोजना पलेरा में शक्ति संवाद एवं सोशल मीडिया कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़ (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
परियोजना पलेरा में शक्ति अभिनंदन अभियान’ अंतर्गत शक्ति संवाद एवं सोशल मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया लोगों के बीच बातचीत के साधनों को संदर्भित करता है, जिसमें वे आभासी समुदायों और नेटवर्क में जानकारी और विचारों का निर्माण करते है।
इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, थाना प्रभारी पलेरा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, महिला बाल विकास परियोजना पलेरा से परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा, विकासखंड समन्वयक ओम प्रकाश शुक्ला, सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ साथ काफी संख्या में महिलायें उपस्थित हुई।