08/10/2024 महबूब खान
प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किया गया शत-प्रतिशत मध्यान्ह् भोजन का वितरण
टीकमगढ़ (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत आज नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मध्यान्ह् भोजन का वितरण किया गया। नोडल अधिकारियों ने स्वयं बच्चों के साथ बैठक कर भोजन किया तथा मध्यान्ह् भोजन की गुणवत्ता की जांच की। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत आज नोडल अधिकारियों द्वारा अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत में आधारभूत आवश्यकताओं एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रिवान्वयन की जानकारी ली जाती है। अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र तथा मध्यान्ह् भोजन वितरण की जानकारी ली जा रही है तथा कमियों के निराकरण हेतु निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामों में गौशाला, अमृत सरोवर, आंगनवाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, राशन दुकानों सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं।