जिला निवाड़ी सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रथम स्थान पर
जिला निवाड़ी सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त 
23/10/2024 महबूब खान 
जिला निवाड़ी सीएम हेल्पलाइन  निराकरण में प्रथम स्थान पर
टीकमगढ़,23 अक्टूबर 2024 
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
*******************************
  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 सेवा जिसमें लोगों की समस्या का संतुष्टि पूर्ण निराकरण में जिला निवाड़ी को मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की सतत समीक्षा से जिला निवाड़ी सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में प्रथम स्थान पर आया है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर लोकेश जांगिड़ द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गइर्। जिसमे 95 प्रतिशत से अधिक निराकरण करने वाले सहायक यंत्री राकेश कौशल, डीएसओ सुश्री सरिता अग्रवाल, बीएमओ पृथ्वीपुर गजेन्द्र निरंजन, लीड बैंक मैनेजर प्रमोद अहिरवार, उप प्रबंधक जल निगम संदीप भारद्वाज, जेई ऊर्जा मुरारी लाल, जिला सयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मुकेश पालीवाल, जेई एमपीईबी  पवन गुप्ता, तहसीलदार ओरछा श्री सुमित गुर्जर, जनपद सीईओ निवाड़ी  ब्रह्म स्वरुप हंस को विशेष बधाई दी। जिसमे पीएचई राकेश सिंह कौशल, डीएसओ सुश्री सरिता अग्रवाल के 100 प्रतिशत निराकरण किए जाने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारीयो द्वारा 80 प्रतिशत निराकरण कराए जानें पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने भविष्य में शत-प्रतिशत निराकरण कराए जानें हेतु सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया। 
लोकसेवा प्रबंधक नितेष जैन ने बताया कि कि जिला प्रत्येक माह संतुष्टी पूर्ण निराकरण में प्रदेश स्तर पर अव्वल रहता है। इस माह कलेक्टर श्री जांगिड़ की सतत समीक्षा से जिले के सभी अधिकारियों द्वारा शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर शिकायत बंद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टी पूर्ण निराकरण में 52.50 प्रतिशत के साथ जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। साथ ही सभी प्रारूपों में 82.38 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा है।