नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की परिचय बैठक
नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की परिचय बैठक 
15/10/2024 महबूब खान 
नवागत कलेक्टर ने ली  अधिकारियों की परिचय बैठक 
निवाड़ी (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
##################
नवागत कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला अधिकारियों की परिचय बैठक आयोजित की गई।उन्होंने कहा कि सभी विभागों की एक माह में एक बार टीएल के अलावा समीक्षा बैठक बुलायी जाएगी। सभी विभाग आगामी समय सीमा बैठक में विभागीय वर्क प्लान बनाकर प्रस्तुत करेंगे। जिसमें लक्ष्य व उपलब्धियों का विवरण होगा। सभी विभाग प्रमुख आगामी 100 दिवस के लिये एक गतिविधि चयन कर बताए, जिसमें आपके विभाग का आसाधारण योगदान रहेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों का समय पर निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। लोकसेवा गारण्टी में प्रदत सेवा टाइम लाइन से बाहर नही जानी चाहिए और यदि ऐसा होगा तो अर्थदण्ड लगाया जाएगा। जनाकांक्षा पोर्टल पर लम्बित शिकायतों में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज मार्क किये जायेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन 10 बजे उपस्थित कार्यालय में उपस्थित होंगे। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर हो इसके लिये प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से मॉनिटरिंग की जाएगी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एचबी शर्मा, एसडीएम निवाड़ी सुश्री विनीता जैन, एसडीएम पृथ्वीपुर  सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर  राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अनुराग निंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी  उन्मेश श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक लोकसेवा  नितेश जैन एवं सम्बंधित कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहें।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव की रिपोर्ट)