एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने थाना खरगापुर का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने थाना खरगापुर का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश 
24/10/2024 महबूब खान 
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने थाना खरगापुर का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
टीकमगढ़,24 अक्टूबर 2024 
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
         9893776501
******************************
  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना खरगापुर का निरीक्षण कर थाने के मालखाने, पेंडेंसी, गुंडा-बदमाश रजिस्टर, हवालात, बाथरूम, सीसीटीवी कैमरों और सीसीटीएनएस एंट्री की जांच की। सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मचारियों को थाने में नियमित रूप से वर्दी में रहने के लिए भी कहा गया।
थाना क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी गई ।
 इसके साथ-साथ थाने पर उपस्थित पुलिस स्टाफ, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधिगण एवं उपस्थित सामान्य जनता से परिचय प्राप्त कर जन संवाद कर लोगों से क्षेत्र मे होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने तथा उन पर त्वरित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।