27/10/2024 महबूब खान
क्रांतिकारी जतिद्रं नाथ दास जी का बलिदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा: सुनील जैन होंडा
टीकमगढ़, 27 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुनील जैन होंडा ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारी,ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जेल में कैदियों के लिए समान अधिकारों की मांग के साथ 63 दिन भूख हड़ताल करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी जतिंद्र नाथ दास जी की जयंती पर सादर नमन किया। समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुनील जैन होंडा ने कहा कि आज 27 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन प्रसिद्ध क्रांतिकारी जतीन्द्र नाथ दास जतिन दा की जयंती है। उन्होंने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता हेतु दिया गया आपका बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।