29/10/2024 महबूब खान
एसपी श्री मंडलोई ने थानों में पहुंचकर किया जनसंवाद
टीकमगढ़, 29 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना पलेरा,जतारा,चंदेरा, बम्होरी कलाँ,लिधोरा मोहनगढ़ एवं दिगोड़ा परिसर में थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण एवं आम जनता के बीच जनसंवाद किया गया, जिसमें क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जनसंवाद में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा जिनकी समस्याओं को उन्होंने सुना एवं उनका निराकरण किया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों से अवगत कराया एवं नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने,महिलाओं का सम्मान करने की अपील की।
क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद किया एवं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों को निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील आमजन से की है।