21/10/2024 महबूब खान
पुलिस अधीक्षक ने हेल्मेट धारक वाहन चालकों का किया सम्मान
निवाड़ी,21 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
#########################
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत हेल्मेट जागरूकता आकस्मिक वाहन चेकिंग लगाई गई। जिसमें थाना प्रभारी पृथ्वीपुर निरीक्षक पंकज मुद्गल, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार नीरज शर्मा एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा,
आकस्मिक हेल्मेट जागरूकता वाहन चेकिंग का उद्देश्य समाज को एक संदेश देना था जिसके अंतर्गत करवाचौथ के पावन त्यौहार पर पत्नियां अपने पति को, जो कि हेलमेट न लगाकर दो पहिया वाहनों को चलते हैं उनके द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया जा जाता है जिससे कि वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, उनको समझाईस दी गई। एवम उनको उनके सुहाग की रक्षा के लिए प्रेरित किया कि अपने पति को बिना हेलमेट के बाहर न जाने दे, इस अवसर पर लगभग 2 दर्जन दंपत्तियो को फूल माला पहनाकर व हेलमेट देकर, उनकी पत्नियों के माध्यम से पति को सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की कसम दिलवाई गई , ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना में होने वाली शारीरिक हानि एवम पुलिस की चलानी करवाही से बचा जा सके,पुलिस अधीक्षक द्वारा जो दंपत्ति हेलमेट धारण किए हुए जा रहे थे उनको पुलिस अधीक्षक ने स्वयं फूल-माला पहनकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके, पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाती है तब आम जनता अपने को असहज महसूस करती है किंतु चालानी कार्यवाही का उद्देश्य केवल इतना होता है कि आपके द्वारा यातायात के नियमों का पालन किया जावे जिससे घर का व्यक्ति सुरक्षित अपनी यात्रा संपन्न कर पहुंच सके, इसमें हेलमेट धारण करने से व्यक्ति को सर की चोटें नहीं आती हैं जिससे कि व्यक्ति अधिकांश सुरक्षित रह सकता है, इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में निवाड़ी पुलिस के द्वारा आगे भी समय समय पर आयोजित किये जाएँगे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में समस्त मीडिया बंधु , जन प्रतिनिधिगण, व्यापारी वर्ग एवम समाज सेवी संस्थाओ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव की रिपोर्ट)