भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समास्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन 
23/10/2024 महबूब खान 
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओ क़ो लेकर एसडीएम क़ो दिया ज्ञापन
टीकमगढ़, 23 अक्टूबर 2024 
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
*******************************
 किसानों की क़ृषिगत समस्याओ क़ो लेकर भारतीय किसान संघ समय- समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराता रहता हैं। इसी तारतम्य में जिले की टीकमगढ़ तहसील में भारतीय किसान संघ ने एक पांच सूत्रीय मांगों क़ो लेकर एसडीएम संजय दुबे को दिया। जिसमें मांग कि किसानों क़ो वर्तमान समय में क़ृषि खाद क़े वितरण में परेशानी आ रही हैं जिसके लिए अतिरिक्त काउंटर बढ़ाये जाय। खाद विक्रय की सभी दुकानों पर रेट सूची व स्टॉक की जानकारी चस्पा की जाय। तहसीलदार द्वारा किसान प्रतिनिधियों से सभ्य तरीके से व्यवहार करने क़े लिए निर्देशित किया जाय, लंबित पड़े सीमांकन क़े सभी प्रकरण समय सीमा में पूर्ण किये जाये। अस्तौन क्षेत्र क़े सगरवारा के आसपास वनो की अवैध कटाई हो रही हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाय व दोषियों पर नाम सहित रिपोर्ट दर्ज कराई जाय। ज्ञापन देने वालों में टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील संयोजक लम्पू प्रजापति, निर्मल सिंह  सेंगर, तहसील कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर दास कुशवाहा, दयाराम अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, जयहिंद राजपूत, सुनील नायक मौजूद है।