गोवत्स द्वादशी के दिन गाय की पूजा की जाती है: डॉ सुमित उपाध्याय
गोवत्स द्वादशी के दिन गाय की पूजा की जाती है: डॉ सुमित उपाध्याय 
28/10/2024 महबूब खान 
गोवत्स द्वादशी के दिन गाय की पूजा की जाती है: डॉ सुमित उपाध्याय 
टीकमगढ़, 28 अक्टूबर 2024
      (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
           9893776501
******************************
लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक एवं भाजपा नेता डॉक्टर एस आर सुमित उपाध्याय ने सभी को गोवत्स द्वादशी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। डॉक्टर उपाध्याय ने कहा कि आज 28 अक्टूबर 2024 सोमवार के दिन गोवत्स द्वादशी दिवस है। उन्होंने कहा कि गोवत्स द्वादशी के दिन गाय की पूजा की जाती है। उन्हें स्नान करकर उनके माथे पर सिंदूर लगाया जाता है। गायों और उनके बछड़ों को फिर चमकीले कपड़ों और फूलों की माला से खूबसूरती से सजाया जाता है। उन्होंने कहा कि गोवत्स द्वादशी के दिन यदि गाय नहीं मिलती है तो भक्त मिट्टी से गायों और उनके बछड़ों की मूर्तियां भी बनाते हैं।