कलेक्टर अवधेश शर्मा ने टीएल की बैठक में दिए निर्देश
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने टीएल की बैठक में दिए निर्देश 
07/10/2024 महबूब खान 
आयुष्मान कार्ड के पंजीयन की प्रगति बढ़ाई जाये
कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश
टीकमगढ़ (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
 कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज 7 अक्टूबर 2024 सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की अधिकारीवार समीक्षा की एवं समीक्षा के दौरान उन्होंने समय पर शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम जनसुनवाई के दौरान नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायतों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करायें। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं के पोर्टल पर रैंकिंग की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड के पंजीयन की प्रगति बढ़ाई जाये। उन्होंने निर्देशित किया जिले में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है वितरण समय पर हो इसके लिये विभाग पहले से ही तैयार रहें। संबंधित अधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि बालिका शौचालय के साथ पानी की भी व्यवस्था रहे। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों की अनुपयोगी भूमि को नजूल के निवर्तन में लिया जाये।कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी समय हेतु पानी को संरक्षित करने के निर्देश दिये ताकि जिले में पानी की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि धर्मपुरा में पीतल क्लस्टर बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें और क्लस्टर विकास हेतु कार्ययोजना शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना और वसूली में राजस्व की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गौशालाएं संचालित रहें और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें तथा गौशालाओं में भूसे की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे। उन्होंने आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत निर्धारित संकेतक के लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़  संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता तथा  एसके तोमर, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण आरके पस्तोर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, डीआईओ एनआईसी  अविनाश पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।