राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई मतदाता सूची
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई मतदाता सूची 
29/10/2024 महबूब खान 
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई मतदाता सूची 
टीकमगढ़, 29 अक्टूबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में आज 29 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (ईशीएम वेयर हाउस) टीकमगढ़ कार्यालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपाश्री गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाता सूची, प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 की प्रति एवं फोटो रहित मतदाता सूची की डीव्हीडी एवं मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलजी की सूची की प्रति प्रदाय की गई। तदनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियां दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होकर 28 नवम्बर 2024 तक दावे आपत्तियों को दर्ज करना एवं विशेष कैम्प 9 नवम्बर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024 (रविवार) एवं 16 नवम्बर 2024 (शनिवार), 17 नवम्बर 2024 (रविवार) को होने वाले प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 24 नवम्बर 2024 (मंगलवार) तक करने तथा डेटाबेस एक जनवरी 2025 (बुधवार) तक तैयार करने के उपरात निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 (सोमवार) को किये जाने के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।