रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका सीएमओ टीकमगढ़ ज्योति सुनेरे ने किया मुआयना
रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका टीकमगढ़ ज्योति सुनेरे ने किया मुआयना 
08/10/2024 महबूब खान 
रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका सीएमओ टीकमगढ़ श्रीमती ज्योति सुनेरे ने किया मुआयना 
टीकमगढ़ (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)।
नगर पालिका टीकमगढ़ ने रात्री सफाई शुरू की। रात मे दुकाने बंद होने के पश्चात् रात्री 9 से रात 12 बजे तक नगर की सफाई होगी।
इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष पार्षद अभिषेक खरे रानू ने नगर पालिका टीकमगढ़ सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनेरे के साथ पूरे बज़ार की रात्री कालीन सफाई व्यवस्था का मुआयना किया।