07/10/2024 महबूब खान
कन्या महाविद्यालय में चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
टीकमगढ़। 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के अंतर्गत शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या डमहाविद्यालय टीकमगढ़ में संस्था की प्राचार्य डाक्टर श्रीमती प्रवीण झाम राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ माधवी सालुंके राष्ट्रीय सेवा योजना सहप्रभारी ने मद्य निषेध के अंतर्गत चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में प्रथम आयुषी कुशवाहा द्वितीय प्रियांशी शुक्ला तृतीय भारतीय और पलक नामदेव रहे। निबंध में प्रथम प्रीति पुरोहित द्वितीय प्रियांशिका तिवारी रही । छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये । बच्चों की पाती अपनो के नाम के अंतर्गत छात्राओं ने नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सहभागिता की। अंत में नशा न करने का संकल्प महाविद्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने लिया । इस अवसर पर डॉ अनुभा शर्मा,डॉ ज्योति कौशल,डॉ हर्षवर्धन राहुल,डॉ रमा शंकर शुक्ल, श्री खूबचन्द्र अहिरवार,श्री कैलाश कुमार नामदेव,श्री लल्लू कुशवाहा,श्री दुष्यंत कुमार भास्कर एवं छात्रायें उपस्थित रही।