स्वर्गीय श्री कोमल बाबू बरारजी की स्मृति में आयोजित शिविर
स्वर्गीय श्री कोमल बाबू बरारजी की स्मृति में आयोजित शिविर 
07/10/2024 महबूब खान 
*स्व.श्री कोमल बाबू बरार जी कि स्मृति मे आयोजित शिविर*
टीकमगढ़। 07/10/2024 स्व.श्री कोमल बाबू बरार जी कि स्मृति मे आयोजित नेत्र शिविर मे डा.सुनील र्शमा नेत्ररोग विशेषज्ञ ग्वालियर ,द्धारा 206नेत्र रोगियों का परिक्षण किया। डा सुशमा मिश्रा दंत रोग विशेषज्ञ द्धारा 104 के लगभग मरीजों का परिक्षण किया गया। राजमहल मे आयोजित कार्यक्रम जहाँ स्व.श्री कोमल बाबू बरार जी को याद करते हुए उन्होंने जो सेवाएं तहसील मे देकर समाज सेवाएं की गई। वह सभी ने संस्मरण याद करते हुये पवनघुवारा भूमिपुत्र , मनीराम कठैल, प्रभूदयाल वंशकार, संजय नायक ,स्वामी बरार , रज्जू माते , बिधाधर बरार , अशोक भरतेरिया  परिवार, मां नन्दी बाई बेलफेयर सोसायटी के संचालक राजेश बंशकार  की  उपस्थिति रही  श्रद्धान्जलि दी । साथ ही ग्वालियर से पधारे डा.सुनील र्शमा एवं डा सुशमा मिश्रा का देवआस्था पुस्तकालय मे श्रीमति प्रियंका पवनघुवारा ने शाल श्रीफल देकर अभिवादन किया गया।