24/10/2024 महबूब खान
टीकमगढ़/निवाड़ी जिले के आयुष औषधालयों में नवम आयुर्वेद दिवस पर योग कार्यक्रम
टीकमगढ़, 24 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
*************************
संचालनालय आयुष विभाग के आदेशानुसार एवं कलेक्टर टीकमगढ़/निवाड़ी के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में नवम आयुर्वेद दिवस 2024 वैश्विक स्वास्थ्य और उद्यमिता के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर केन्द्रीत कार्यकम को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कारी, बूदौर, कुंडेश्वर, ढिल्ला एवं आयुष औषधालय जेराखास, टोरिया, जेवर, एवं होम्योपैथिक औषधालय अहार जिला टीकमगढ़ में आयुर्वेद नवाचार एवं उद्यमिता पर तनाव प्रबंधन हेतु योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शालाओं, आंगनवाड़ियों में बालक, बालिकाओं को ऋतुचर्या दिनचर्या से स्वास्थ्य जीवन शैली कैसे विकसित करना है एवं आयुर्वेद से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, व्यक्तिगत पोषण को कैसे विकसित किया जाये, पोषण वाटिका, सद्व्रत, मेध्य रसायन, आचार रसायन को कैसे विकसित किया जाय के महत्व के बारे में,योग अभ्यास के बारे में बताया गया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक औषधि की खेती के बारे में विस्तार से बताया जैसे- अश्वगंधा, शतावरी, मुशली, आमलकी इत्यादी उन्हें आयुर्वेदिक औषधि के फायदे बताये गये तथा खेती के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनीता राय, डॉ. सुरेन्द्र जैन, सीएएमओ डॉ. गंगाराम कन्नौजे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।