10/10/2024 महबूब खान
शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ में सायबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़ (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
जिला स्तर पर कलेक्टर के निर्देशानुसार आज 10 अक्टूबर 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में सायबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वे्स्ट स्वीकार नहीं करें, अपने पिन/पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा नहीं करें, और नहीं ही कहीं लिख कर रखें एवं सायबर संबंधी शिकायत हेतु 1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, निरीक्षक सुश्री सुषमा श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सायबर सेल मयंक नगाईच, प्रधान आरक्षक सायबर सेल टीकमगढ़ रहमान खान, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति श्वेता चतुर्वेदी के साथ पर्यवेक्षक एवं महिलायें उपस्थित रहीं। विकासखण्ड स्तर पर भी थाना एवं अन्य स्थानों पर सायबर सिक्योरिटी के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किये जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया।