जिले को विकास में अग्रणीय करना प्राथमिकता कलेक्टर लोकेश कुमार
जिले को विकास में अग्रणीय करना प्राथमिकता: कलेक्टर लोकेश कुमार 
19/10/2024 महबूब खान 
निवाड़ी जिले को विकास मे अग्रणीय करना व कानूनी व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता : कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़
निवाड़ी,19 अक्टूबर 2024 
   ( न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
########################
 जिला कलेक्टर निवाड़ी लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ के साथ परिचय लेते हुए प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने जिले के समस्त पत्रकारों का परिचय लेते हुए जिले के विभिन्न समस्याओं के बारे में पत्रकारों से चर्चा की व उनके सुझाव मांगे। पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर निवाड़ी लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिलों को विकास के रूप में अग्रणीय रखना व कानूनी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है। उन्होंने कहा कि रामराजा मंदिर का संपूर्ण विकास भी मेरी प्राथमिकता की लिस्ट में है। कुछ सुझाव पत्रकारों द्वारा भी जिला कलेक्टर को दिए गए जिसमें प्रमुखता से गौशालाओं पर चर्चा की गई। व बीच बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराए जाने व चंद्रशेखर महाविद्यालय लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था की बात के साथ अध्यापकों द्वारा शिक्षा में लापरवाही की बात भी पत्रकारों द्वारा ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर से  कही गई। जिला कलेक्टर ने भी पत्रकारों की बात को ध्यान से सुनते हुए जल्दी इन विषयों पर कार्य करने की बात कही।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव की रिपोर्ट)