24/10/2024 महबूब खान
वन स्टॉप सेंटर टीकमगढ़ में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित
टीकमगढ़,24 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
*******************************
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण वरुण पुनासे द्वारा वन स्टॉप सेंटर टीकमगढ़ में विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण वरुण पुनासे ने घरेलू हिंसा से संबधित विषयों पर जानकारी दी। एवं उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्यावओं की जानकारी लेकर समस्यास का निराकरण करने का आश्वांसन दिया। साथ ही उन्होंने वन स्टॉ्प सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था का समस्त् रिकार्ड, एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाती वाली सुविधाओं जैसे आश्रय, परामर्श, विधिक सेवा, चिकित्सीय सेवा का अवलोकन किया गया।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण वरुण पुनासे एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया ने परामर्शदाता श्रीमती फिरदौस अंजुम एवं कैसेवर्कर श्रीमती शिखा शर्मा से वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक पूछ-ताछ की एवं वन स्टॉवप सेंटर के कार्य को सराहना दी।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक शैफाली जैन, वन स्टॉप सेंटर के विधिकेस वर्कर श्रीमती रेखा रैकवार, केसवर्कर विभाग ठाकुर, आईटी वर्कर नीलेश पटेरिया, सुरक्षा गार्ड विकास यादव, केयरटेकर रीना विश्वेकर्मा, वर्षा पटैरिया, अरविंद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।