23/10/2024 महबूब खान
कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार को देश में मिला पांचवां स्थान
टीकमगढ़,23 अक्टूबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
*******************************
राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति अल्का लांबा द्वारा महिला कॉंग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर इण्डियन हेरिटेज सेंटर दिल्ली में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें देश भर की प्रथम पचास महिलाओं को आमंत्रित किया था। जिन्होंने सबसे ज़्यादा सदस्यता अभियान में भाग लिया था। बैठक में हरियाणा से विधायक पहलवान विनेश फोगाट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।महिला कांग्रेस की सदस्यता अभियान की बहनों का सम्मान हुआ। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार ने इस सदस्यता अभियान में मध्यप्रदेश से प्रथम स्थान एवं पूरे देश में पाँचवा स्थान प्राप्त कर सम्मान पाया।
किरण अहिरवार ने कहा कि यह सम्मान उन सभी कांग्रेस के परिवार जनो को समर्पित जिन्होंने जी जान लगा कर रात दिन मेहनत कर मुझे सफलता दिलाई। उन्होंने सभी का आभार जताया।