परम पूज्य आर्यिका 105 सृष्टि भूषण माताजी संसंच का मंगल बिहार
परम पूज्य आर्यिका 105 सृष्टि भूषण माताजी संसंघ का मंगल बिहार 
03/11/2024 महबूब खान 
परमपूज्य आर्यिका 105 सृष्टि भूषण माताजी संसंघ का मंगल विहार
टीकमगढ़, 03 नवंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
 शहर के पारसनाथ दिगंबर जैन वैद मंदिर जी से 105 सृष्टि भूषण माता जी ससंघ चतुर्मास चल रहा था, जिनका बिहार दिनांक 3 नवम्बर 2024 रविवार को दोपहर 2:30 बजे पवाजी की ओर हो गया है। दोपहर में बैंड बाजा और नगडिया के साथ  सैकड़ो की संख्या में पुरुष माता बहने शामिल होकर जय जय कार के नारे लगाते हुए समाज के अनेक गणमन नागरिक  बाजार से होते हुए होप अकैडमी तक पहुंचे, सभी धर्मप्रेमी श्रावक जन बिहार में शामिल होकर पुण्य संचय किया।