03/11/2024 महबूब खान
पलेरा सीएमओ दिलीप कुमार पाठक 4 दिवसीय अवकाश पर
टीकमगढ़, 03 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
*********************-********
पलेरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप कुमार पाठक 03 नवंबर से 06 नवंबर 2024 तक चार दिवसीय अवकाश पर रहेंगे। इसकी विधिवत सूचना उन्होंने पत्र के माध्यम से अध्यक्ष नगर पालिका पलेरा को दी है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके सिर में लग जाने के कारण सर में दर्द होने के कारण डाक्टर राय ने आराम करने की सलाह दी है। इसलिए कार्यालय एवं मुख्यालय में 03 नवंबर से 06 नवंबर 2024 तक उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं। उनकी अनुपस्थिति में उनका संपूर्ण चालू कार्य उपन्यत्री राजवीर सिंह भदोरिया द्वारा संपादित किया जाएगा। इसकी सूचना की प्रतिलिपि उन्होंने जिला कलेक्टर टीकमगढ़, संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास सागर तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण टीकमगढ़ की ओर सादर सूचनार्थ दी है।